Kangra: अवैध शिकार के लिए रखे विस्फोट से उड़े 2 गऊओं के जबड़े
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:44 PM (IST)
नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): ज्वाली विधानसभा हलके के बरियाल में विस्फोट से घायल हुई गाय का मामला अभी सुलझा नहीं था कि ग्राम पंचायत पनालथ में विस्फोट से 2 पालतू गऊओं के बुरी तरह से घायल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है यह विस्फोटक पदार्थ शिकार करने वाले बारूद को आटे की छोटी-छोटी गोलियों में भरकर अवैध शिकार के लिए जमीन पर रखा जाता है। इससे जंगली जानवर उनकाे मुंह में डालते ही विस्फोट से मर जाते हैं, लेकिन इसका शिकार गांव के पालतू पशु हो रहे हैं। पुलिस थाना ज्वाली के तहत पनालथ पंचायत के एक खंडहरनुमा मकान में 2 गऊएं घायल अवस्था में मिलीं, जिनके विस्फोटक से जबड़े उड़ गए थे। इसकी सूचना पंचायत प्रधान कैप्टन रमेश ने पुलिस थाना ज्वाली में दी। पुलिस थाना ज्वाली की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया वहां पर 6 छोटी-छोटी बारूद की गोलियां बनाकर रखी हुई थीं।
माना जा रहा है कि गायों ने इन गोलियों को जैसे ही मुंह में डाला, उनके फटने से उनके जबड़े उड़ गए। पुलिस ने 6 बारूद की गोलियां कब्जे में ले ली हैं और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।ग्राम पंचायत प्रधान कैप्टन रमेश ने बताया कि दोनों पालतू गाय परमजीत और राजकुमार की हैं। प्रधान ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इन दोनों परिवारों को उचित मुआवजा देकर राहत पहुंचाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएसपी ज्वाली बीरी सिंह ने कहा कि उन बारूद की गोलियों को एफएसएल टीम से सलाह लेकर डिफ्यूज कर दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

