नगर परिषद ने शिकायत कर्ता को ही दिए इंटरलाॅक टाइल लगाने के निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 04:35 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर शहर के वार्ड नम्बर 1 में खुशीनगर गांव के पास एक गली में नगर परिषद द्वारा लगवाई गयी इंटरलॉक टाइल कुछ ही दिनों में एक हिस्से से टूट गयी थी। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासी डॉ शशिकांत ने उक्त गली के निर्माण में लगाये गए निर्माण सामग्री तथा ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठाए थे। डॉ शशिकांत ने बताया था कि गली का काम लापरवाही से किया गया है। नगरपरिषद की टीम कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची ओर टूटी हुई इंटरलॉक टाइल की जांच की। नगर परिषद टीम द्वारा पाया गया कि शिकायतकर्ता ही टूटी हुई इंटरलॉक टाइल का दोषी है। 

नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि नूरपुर वार्ड नं एक में टाइल का काम लगा हुआ है। इसके विषय में डॉ शशिकांत मेरे पास आये और उन्होंने मुझे फोटो दिखाए और कहा कि यह जो टाइलें लगाई गई हैं वह उखड़ गई है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हम खुद मौके पर आकर देखेंगे। आशा वर्मा ने कहा कि नगरपरिषद की टीम मौके पर गई तो देखा कि टाइलें उखड़ी हुई थी, पर यह टाइल डॉ शशिकान्त ने अपने मकान का काम लगाया हुआ था और उन्होंने यहां से जेसीबी मशीन लाई थी उस कारण से इंटरलॉक टाइल उखड़ी है। नगरपरिषद ने डॉ शशिकान्त को टाइलें दोबारा ठीक से लगाने को कहा है, अगर वो इस काम को नहीं करते हैं तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News