चौड़ा मैदान में हजारों शिक्षकों ने दिया धरना, सरकार ने वेतन काटने व सस्पैंड करने के दिए निर्देश, एक सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 10:10 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: प्रारंभिक शिक्षा और उच्च शिक्षा निदेशालय को एक निदेशालय बनाने के सरकार के फैसले के विरोध में शनिवार को हजारों की तादाद में प्राथमिक शिक्षक शिमला पहुंचे और यहां चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ धरना दिया। राज्य में शनिवार को 8 जिलों में बारिश व तेज हवाएं चलने के जारी किए गए यैलो अलर्ट के बीच में खूब धूप खिली और ऊना में पारा 40 डिग्री पहुंच गया है, जोकि इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: चौड़ा मैदान में हजारों शिक्षकों ने दिया धरना, सरकार ने वेतन काटने व सस्पैंड करने के दिए निर्देश
प्रारंभिक शिक्षा और उच्च शिक्षा निदेशालय को एक निदेशालय बनाने के सरकार के फैसले के विरोध में शनिवार को हजारों की तादाद में प्राथमिक शिक्षक शिमला पहुंचे और यहां चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ धरना दिया।
Weather Update: एक सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम
राज्य में शनिवार को 8 जिलों में बारिश व तेज हवाएं चलने के जारी किए गए यैलो अलर्ट के बीच में खूब धूप खिली और ऊना में पारा 40 डिग्री पहुंच गया है, जोकि इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा।
Solan: जीएसटी में धोखाधड़ी पर व्यापारी को 5.90 करोड़ का नोटिस जारी
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में व्यापारी द्वारा बोगस बिल का आदान-प्रदान करने पर राज्य कर व आबकारी विभाग के दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र के अधिकारियों ने 5.90 करोड़ रुपए का नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का समय दिया है।
Shimla: होस्टल में रह रही महिला ने पति सहित ससुरालियों पर दर्ज करवाया प्रताड़ना का मामला
होस्टल में रह रही हमीरपुर की एक महिला ने शिमला में अपने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मुकद्दमा दर्ज करवाया है।
Shimla: चरस की खेप के साथ पकड़ा कुल्लू का व्यक्ति, खंगाले जा रहे लिंक
ढली थाना पुलिस के तहत मशोबरा में कुल्लू के व्यक्ति को पुलिस ने चरस के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके इसके लिंक खंगालने शुरू कर दिए हैं।
Shimla: सरकारी अस्पतालों में प्रोफैसर पदों की भर्ती के लिए HPPSC ने जारी किया पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा व शोध विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रोफैसर, असिस्टैंट प्रोफैसर व एसोशिएट प्रोफैसर के पदों को अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी कर दिया है।
Shimla: 2100 से अधिक किसानों को दिया इस खेती का प्रशिक्षण, सीएम ने हिमाचल दिवस पर की थी घोषणा
हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई घोषणा पर अमल शुरू हो गया है, जिला प्रशासन ने घोषणा के 10 दिन के अंदर ही घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए कसरत तेज कर दी है।
Mandi: भुट्टो के बयान पर बोले अनुराग, जहां रोटी के लाले हों वहां पानी के लाले पड़ जाएं तो खून किसका बहेगा, समय बताएगा
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि सिंधु हमारा है और हमारा रहेगा।
Una में दर्दनाक हादसा, ऑटो पलटने से 7 वर्षीय भाई की मौत, 11 वर्षीय बहन घायल
अम्ब-ऊना हाईवे पर स्थित कुठियाड़ी में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी से कुरुक्षेत्र (हरियाणा) लौट रहा एक ऑटो (थ्री व्हीलर) अचानक सामने आए एक पशु को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Kullu: बीआरओ करेगा लियो बाईपास सड़क का निर्माण, कम हाेगी इतनी दूरी
चीन से सटे समदो बार्डर तक पहुंचने के लिए सेना को अब मालिंग की चढ़ाई पार नहीं करनी होगी। किन्नौर होकर लिओ बाईपास सड़क से होते हुए स्पीति घाटी साल भर दुनिया के लिए खुली रहेगी।
HPU Shimla: एमपीएड और स्पैशल चांस के तहत विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित, विद्यार्थी ऐसे करें चैक
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमपीएड प्रथम व तृतीय सैमेस्टर की परीक्षाओं के अलावा स्पैशल चांस के तहत कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।