1 किलो 116 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 06:31 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): तीसा-सनवाल मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 किलो 116 ग्राम चरस बरामद की। तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र गुला राम निवासी गुवाड़ भरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। सोमवार को थाना प्रभारी तीसा मनोज कौंडल की अगुवाई में पुलिस ने तीसा-सनवाल मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी और वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान सनवाल से तीसा की ओर एक व्यक्ति पैदल आ रहा था। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और वापस जाने लगा। पुलिस को उसकी संदिग्ध हरकतों से शक हुआ तो उसे धर दबोचा। उसकी जांच करने पर पुलिस को चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस द्वारा रवि कुमार के खिलाफ थाना तीसा में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी तीसा इंस्पैक्टर मनोज कौंडल ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इसके साथ पूरे क्षेत्र में चरस तस्करों पर पुलिस नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News