Kangra: चरस तस्करी का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:33 PM (IST)

संसारपुर टैरस (अरविंद): मुख्यमंत्री के नशामुक्त हिमाचल अभियान को नई शक्ति देते हुए देहरा पुलिस ने चरस तस्करी के बहुचर्चित संसारपुर टैरस केस में बैकवर्ड से फॉरवर्ड लिंक तक पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश किया है। 814 ग्राम चरस बरामदगी से शुरू हुई यह कार्रवाई अब संगठित नशा गिरोह के तीन मुख्य तस्करों की गिरफ्तारी तक पहुंच चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार को संसारपुर टैरस की विशेष टीम ने धर्मशाला महंता (ऊना) में दबिश देकर एक आरोपी सुरेश कुमार उर्फ पुजारी उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया।

इससे पहले आरोपी भूपेंद्र कुमार की गिरफ्तारी और उसके बैंक खाते की गहन वित्तीय जांच में दो वर्ष के भीतर नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त से जुड़े रुपए 4.94 लाख के संदिग्ध डिजिटल लेन-देन का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आए पहले कड़ी रिशी उर्फ मिन्टू संसारपुर टैरस को पुलिस 22 नवम्बर को पकड़ चुकी है। दोनों गिरफ्तारियां धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News