जहरीले बिच्छू के काटने से किशोरी की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 05:38 PM (IST)

स्वारघाट (पवन ठाकुर) : विकास खण्ड स्वारघाट चंगर इलाके की ग्राम पंचायत कौडावाला के एक गांव में जहरीले बिच्छू के काटने से एक किशोरी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार की 12 वर्षीय पुत्री आंचल घर के आंगन में खेल रही थी जहां पर उसे एक जहरीले बिच्छू ने डंक मार दिया। बिच्छू इतना जहरीला था कि प्राथमिक उपचार के बाद आंचल को पी जी आई चंडीगढ़ रैफर करना पड़ा लेकिन आंचल की नसों में बिच्छू का जहर इस कदर फैल गया था कि उसे बचाया नहीं जा सका। आंचल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। बता दें कि जिला बिलासपुर में अब तक सांप के डसने से मौत के मुंह में समाने के तो बहुत से मामले आ चुके हैं लेकिन बिच्छू के डंक से होने वाली मौत का यह अपने आप में पहला मामला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News