दर्दनाक हादसा: गौशाला में टिप्पर लुढ़का, 3 की मौत, एक घायल

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 09:43 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): बंजार की ग्राम पंचायत चनौन के गौशाला कैंची में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हुई है। जानकारी के अनुसार एक टिप्पर सीमैंट व सरिया लेकर गांव मठियाना की ओर जा रहा था कि गौशाला कैंची के तंग मोड़ पर अचानक बैक होकर लगभग 100 मीटर गहरी ढांक में लुढ़क गया। टिप्पर (नं. एच.पी. 65 9529) के लुढ़कने से जोर की आवाज होने पर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े व घायलों को गहरी ढांक से निकालने का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों योगिंद्र शर्मा, कुलदीप नेगी, डोर सिंह, चिनू नेगी, मोहिंद्र शर्मा शिक्षक, हर्षु व राजिंद्र आदि ने बंजार पुलिस सहित 108 एम्बुलैंस को हादसे की सूचना दी। घायलों को 108 एम्बुलैंस के माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया, वहीं हादसे में घायल बच्ची को मोहिंद्र ने अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सिधवां में एंबुलैंस करीब 15 मिनट तक जाम में फंसी रही। एक महिला की हादसा स्थल पर ही मौत हो गई व दूसरे व्यक्ति की बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान जोगी राम (50) पुत्र नसरू निवासी गांव धारा डाकघर चनौन तहसील बंजार व किरना देवी (28) पत्नी केहर सिंह निवासी गांव जमाडीधार तहसील बंजार तथा आही चंद (48) पुत्र परसू राम निवासी गांव धारा डाकघर चेहनी बंजार कुल्लू के रूप में हुई है, वहीं गायत्री देवी (4) पुत्री केहर सिंह निवासी गांव जमाडी धार तहसील बंजार कुल्लू को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, एस.डी.एम. बंजार पंकज शर्मा, तहसीलदार बंजार रमेश कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष टी.सी. महंत, जिला परिषद सदस्य मान सिंह, युवा कांग्रेस को-आर्डीनेटर अंशुल शर्मा व चमन अपनी टीम सहित बंजार अस्पताल पहुंचे व घायलों का हाल जाना।एस.डी.एम. बंजार पंकज शर्मा ने मृतकों के परिवार को 20-20 हजार व हादसे में घायल हुई बच्चे के परिजनों को 5 हजार की राशि वितरित की। डी.एस.पी. बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है तथा मंगलवार को शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News