गिरि नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों संग नहाने था उतरा

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 10:50 PM (IST)

राजगढ़ (गोपाल): सोलन-सिरमौर की सीमा पर करगाणू में गिरि नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों संग नहाने के लिए नदी में उतरा था। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए रहे हैं। जानकारी के अनुसार 3 युवक चंडीगढ़ से मौज-मस्ती के लिए करगाणू आए हुए थे। गर्मी से निजात पाने के लिए वे गिरि नदी में उतर गए। स्थानीय लोग उन्हें नदी में जाने से मना करते रहे, लेकिन वे नहीं माने। इसी बीच नदी के पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और तैरते हुए एक युवक को अपनी आगोश में ले लिया। जैसे ही युवक डूबने लगा तो उसके साथी चिल्लाने लगे, लेकिन उनकी हिम्मत भी नहीं हो रही थी कि वे पानी में फंसे युवक को बाहर निकाल सकें। स्थानीय युवकों ने चिल्लाने की आवाज सुनी, तो वे दौड़ते हुए आए और नदी से युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

स्थानीय युवक दिव्यांशु ने बताया कि जब यह घटना घटी तो वह भी पास में ही मौजूद था। उन्होंने भी युवकों को मना किया था, लेकिन वे नहीं माने। थोड़ी देर बाद उन्हें पता चला कि 3 दोस्तों में से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय युवक ने उसे नदी से बाहर निकाला। पता चला है कि चंडीगढ़ के तीनों युवक नौकरी करते थे और यहां मौज-मस्ती के लिए आए थे। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी यशवंत नगर की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ की। पुलिस युवक के साथ आए युवकों के माध्यम से मृतक के परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News