Himachal: शिक्षिका ने नंगा कर कांटेदार झाड़ियों से पीटा मासूम छात्र, वीडियो वायरल हुआ ताे गिरी निलंबन की गाज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 07:08 PM (IST)
रोहड़ू (कुठियाला): शिक्षा के पवित्र मंदिर से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रोहड़ू उपमंडल के एक प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक और प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षिका (हैड टीचर) द्वारा मासूम छात्र की कांटेदार झाड़ियों से बेरहमी के साथ पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मासूम छात्र के साथ शिक्षिका द्वारा की गई इस क्रूरता ने सभी को हैरान कर दिया है।
वीडियो सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया और उस शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छात्र बिना टी-शर्ट के खड़ा है और शिक्षिका कांटेदार झाड़ियों से उस पर बार-बार वार कर रही है। वीडियो के दौरान छात्र लगातार रोता हुआ दिखाई देता है, लेकिन शिक्षिका उस पर कोई दया नहीं दिखाती। हैरानी की बात यह है कि उस कमरे में 4 से 5 लोग और मौजूद हैं, मगर कोई भी इस अमानवीय कृत्य को रोकने की कोशिश नहीं करता, बल्कि हंसता हुआ नजर आता है। मामला सामने आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी रोहड़ू यशवंत खिमटा स्वयं विद्यालय पहुंचे और प्रारंभिक जांच की। उन्होंने बताया कि इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम रोहड़ू, उप शिक्षा निदेशक शिमला और शिक्षा निदेशक शिमला को भेज दी गई है।
यह घटना जुलाई माह की बताई जा रही है, जबकि इसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। शिक्षा विभाग ने इस घटना को बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 और केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 का खुला उल्लंघन मानते हुए इसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में रखा है। इस पर कार्रवाई करते हुए उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा शिमला ने उक्त शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षिका का मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय सराहन (शिमला) रहेगा। आदेश के अनुसार शिक्षिका काे वहां से बाहर जाने की अनुमति बिना पूर्व स्वीकृति के नहीं होगी। शिक्षा निदेशक शिमला ने कहा कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

