Himachal: पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल परिणाम घोषित

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:15 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। पुरुष व महिला पुलिस कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए हाल ही में डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन प्रक्रिया अमल में लाई गई थी और इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद शुक्रवार को देर शाम मैरिट के आधार पर परिणाम घोषित कर दिया गया। पुलिस कांस्टेबल (महिला) के कुल 369 पदों को भरा गया है। हालांकि लोक सेवा आयोग के माध्यम से महिला वर्ग में 380 पदों को विज्ञापित किया गया था, लेकिन कुछ कैटेगरी में पात्र उम्मीदवार न मिलने पर 11 पद खाली रह गए हैं। इस वर्ग में डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए 621 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था और डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के कुल 676 पद भरे गए हैं। हालांकि लोक सेवा आयोग के माध्यम से पुरुष वर्ग में 708 पदों को विज्ञापित किया गया था, लेकिन कुछ कैटेगरी में पात्र उम्मीदवार न मिलने पर 32 पद खाली रह गए हैं। इस वर्ग में डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए 1,343 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था और डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। चयनित उम्मीदवारों के नाम आयोग ने नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित भी कर दिए हैं। डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया 24 से 29 सितम्बर तक चली। अंतिम परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News