Himachal: कंगना ने बठिंडा कोर्ट में महिला किसान से मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:23 PM (IST)

बठिंडा (विजय): हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को मानहानि मामले में पेशी के लिए बठिंडा की अदालत में पहुंचीं, जिन्हें पुलिस सुरक्षा घेरे में कोर्ट तक लाया गया, जहां उन्होंने हठ छोड़कर आखिर शिकायतकर्त्ता महिंदर कौर से माफी मांग ली। कंगना ने अदालत में पेश होकर पहले अपनी जमानत के लिए बेल बांड भरे। इसके बाद अदालत ने कंगना रनौत का केस सैशन कोर्ट भेजा, जहां से अदालत ने इस केस को स्पैशल कोर्ट में तबदील कर दिया। इस दौरान कंगना ने हर पेशी पर निजी तौर पर हाजिर न होने की अर्जी दी, जिस पर अदालत विचार करेगी। मामले की अगली तारीख 24 नवम्बर निर्धारित की गई है।

शिकायतकर्त्ता माता महिंदर कौर के वकील ने बताया कि वह सेहत ठीक न होने के कारण अदालत में पेश नहीं हो सकीं। दूसरी ओर उनकी जगह उनके पति लाभ सिंह ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा। पेशी के बाद सांसद कंगना रनौत ने कहा कि उनका किसी भी महिला को आहत करने का इरादा नहीं था। उनका इस पूरे मामले से कुछ लेना-देना ही नहीं था। उन्होंने तो एक ट्वीट का जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि वह सभी महिलाओं का सम्मान करती हैं व अगर माता महिंदर कौर को उनके शब्दों से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं और खेद व्यक्त करती हैं।

उन्होंने बताया कि माता महिंदर कौर के पति के जरिए उन्हें संदेश भेजा है। उम्मीद है इससे सब ठीक हो जाएगा। दूसरी ओर लाभ सिंह ने बताया कि उन्हें कंगना रनौत द्वारा खेद जताने का पता चला पर वह अकेले इस संबंध में कोई फैसला नहीं कर सकते। यह मामला वर्ष 2021 का है, जब किसान आंदोलन चरम पर था। उस समय कंगना ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 81 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर की फोटो के साथ लिख दिया था कि ऐसी महिलाएं 100 रुपए में धरने में शामिल हो जाती हैं। इसके बाद माता महिंदर कौर ने अदालत में केस दायर किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News