जोगिंद्रनगर में 75 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 08:33 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (विनोद): मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर की हारगुणैन पंचायत के नागचला गांव में 75 वर्षीय वृद्ध रिखी राम की संदिग्ध मौत से गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार वृद्ध घराट चलाता था व छोटी-मोटी दुकानदारी भी करता था। वीरवार प्रात: जब कुछ ग्रामीण खेतीबाड़ी के कार्य के लिए वहां से निकल रहे थे तो उन्होंने वृद्ध व्यक्ति को संदिग्ध हालत में बाहर पड़े देखा। इसके बाद यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई और यहां के लोगों ने इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों व पुलिस को दी। जोगिंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने घटना की जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दी।
मौके पर उपस्थित परिजनों का कहना था कि उन्हें आशंका है कि वृद्ध की हत्या की गई है और उनके शरीर को देखते हुए लगता है कि उन्हें पीटा गया है, जिस कारण इनकी मौत हुई है। वे चाहते हैं कि पुलिस इसकी विस्तृत जानकारी इकट्ठा करके उचित कार्रवाई करे। इस अवसर पर डीएसपी संजीव सूद भी मौके पर फोरैंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उनका कहना था कि तमाम साक्ष्यों को जुटाकर निष्पक्ष जांच की जाएगी ताकि सच सामने आ सके। इस मौके पर नेरघरवासड़ा वार्ड के जिला परिषद विजय भाटिया भी मौजूद थे। उन्होंने इस घटना को दुखदायक बताया है व सही दिशा में जांच की मांग की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here