राशन देकर अपनी जगह लौटाए सैकड़ों प्रवासी, एच.आर.टी.सी. की बस में भेजे

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 03:57 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): प्रदेश में जारी कफ्र्यू के बाद सुंदरनगर में पलायन के कारण मजदूरों की बढ़ी हुई संख्या को लेकर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसको लेकर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सुंदरनगर प्रशासन द्वारा राहत कैंपों में रह रहे लगभग 50 मजदूरों को वापस लौटा दिया गया है। प्रशासन द्वारा सोमवार को अस्थायी कैंपों में रह रहे मजदूरों को एचआरटीसी की बसों में भरकर सुंदरनगर से तरोट, पंडोह, मंडी व कुल्लू के लिए वापस भेज दिया गया है। प्रशासन द्वारा मजदूरों के साथ बसों में राशन भी मुहैया करवा दिया गया है। बता दें कि प्रदेश में कार्य कर रहे प्रवासी मजदूर कफ्र्यू के बाद बसें आदि बंद होने की स्थिति में पलायन कर पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने के लिए भारी संख्या में निकल पड़े हैं।

PunjabKesari

50 के करीब प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए थे

जिस कारण अभी तक सुंदरनगर में लगभग 50 के करीब प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए थे। मुख्यत: यूपी व बिहार अपने गृहराज्य जाने के लिए सफर पर निकल पड़े थे। वहीं हैरानी की बात यह है कि मंडी व कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा अपना पल्ला झाड़कर सुंदरनगर धकेल दिया जा रहा था। वहीं प्रवासी मजदूरों को अपने घर जाने की लगातार जिद्द कर रहे हैं। मगर हौसला यह है कि हजारों किलोमीटर घर दूर हैं फिर भी कदम नहीं थम रहे हैं, वहीं सुंदरनगर प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को वापस उनके स्थानों के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News