Una: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात का आरोपी काेर्ट में पेश, ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 07:50 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत एक युवती के साथ यौन उत्पीड़न और गर्भपात करवाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया है। शुक्रवार को आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने के आदेश जारी हुए।

यह मामला 4 दिसम्बर को प्रकाश में आया था जब क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। युवती के अनुसार वर्ष 2019 में जब वह एक संस्थान में कोर्स कर रही थी, तब बस में सफर के दौरान उसकी पहचान दूसरे संस्थान के एक युवक से हुई। दोस्ती के बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और विभिन्न होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने पर आरोपी ने 15 नवम्बर को एक निजी क्लीनिक में उसका गर्भपात करवा दिया। इस दौरान आरोपी ने उसे अंधेरे में रखकर किसी अन्य युवती से शादी कर ली।

शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। चार दिनों तक चली पुलिस पूछताछ और रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले के अन्य साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News