Sirmour: बस से टकराकर सिलैंडरों से भरा ट्रक पलटा
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 04:35 PM (IST)
नाहन (आशु): सदर पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत नाहन-रेणुका जी मार्ग पर मलगांव के समीप सिलैंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में लदे दर्जनों सिलैंडर सड़क पर बिखर गए। बताया जा रहा है कि पहले यह ट्रक एचआरटीसी की बस से टकराया और फिर सड़क के साथ पहाड़ी से टकराकर मार्ग पर ही पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस हादसे में दोनों वाहनों को नुक्सान जरूर पहुंचा है। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम भी लग गया, जिसे बाद में यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। सूचना मिलते ही नाहन थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक जिंद से सिलैंडर लेकर संगड़ाह की तरफ जा रहा था। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक ब्रेक नहीं लगा पाया। इसके चलते वह पहले रेणुका जी से नाहन की तरफ आ रही एचआरटीसी की बस से टकरा गया और फिर ट्रक चालक ने बचाव के मद्देनजर वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया। इसके बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया। ट्रक चालक की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हादसे में दोनों चालकों सहित बस में सफर कर रही सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
बाद में बस की सवारियों को अन्य बस में बिठाकर गंतव्य की तरफ रवाना किया गया। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों चालकों के बीच आपसी समझौता होने के कारण आगामी कोई भी कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दाेनों चालकों सहित सभी सवारियां सुरक्षित हैं। आपसी समझौते के कारण आगामी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

