Himachal: खड़ी कारों पर पलटा राशन से भरा ट्रक, गाड़ियां चकनाचूर, एक राहगीर भी चपेट में आया

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 12:48 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सोलन शहर के राजगढ़ रोड पर उस समय हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के लिए काल बन गया। कोटला नाला के समीप राशन सामग्री लेकर जा रहा एक भारी वाहन अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे पार्किंग क्षेत्र में जा गिरा, जिससे दो निजी कारें और एक स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोलन से राजगढ़ की तरफ जा रहा यह ट्रक बेहद तेज गति में था। जब यह कोटला नाला के पास पहुंचा, तो ड्राइवर ने किसी कारणवश इस पर से नियंत्रण खो दिया। ट्रक पलक झपकते ही सड़क किनारे सुरक्षित खड़ी दो कारों के ऊपर जा गिरा, जिससे वे पूरी तरह से पिचक गईं। इस भीषण टक्कर की चपेट में एक स्कूटी भी आ गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि क्षतिग्रस्त वाहन लोहे के ढेर में बदल गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस अप्रत्याशित दुर्घटना के दौरान सड़क किनारे मौजूद एक राहगीर को भी चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News