चलती गाड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचा दंपति

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 05:57 PM (IST)

सुंदरनगर (शर्मा): बी.बी.एम.बी. जीरो चौक के पास एक चलती कार अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कार सवार दंपति बाल-बाल बच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही बी.बी.एम.बी. के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार पुत्र केशव राम निवासी गोहर जिला मंडी अपनी गाड़ी में पत्नी सहित बी.बी.एम.बी. कालोनी के जीरो चौक की तरफ जा रहे थे कि चढ़ाई पर गाड़ी से धुआं निकलने लगा। इसके बाद उन्होंने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया और खुद बाहर आ गए तथा देखते ही देखते गाड़ी को आग की लपटों ने घेर लिया। पुलिस ने गाड़ी मालिक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News