Shimla: सेना के स्टोर में लगी आग, 50 लाख रुपए की संपत्ति जलने से बचाई
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:06 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी के समरहिल स्थित एमआई रूम के पास सेना की डिस्पैंसरी के स्टोर में अचानक आग लगने से यहां अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही यहां दमकल केंद्र बालूगंज की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जबकि मालरोड पर भी दमकल वाहन और आरट्रैक का अपना अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर तुरंत काबू पाया गया। आग से 15,000 रुपए का नुक्सान हुआ है, जबकि 50 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। आग लगने का कारण अज्ञात है। बताया जाता है कि सीलिंग ने आग पकड़ ली थी।
जानकारी के अनुसार एमआई रूम के पास बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सेना की एक छोटी डिस्पैंसरी में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को दी, जिससे समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हालांकि आग ने डिस्पैंसरी के स्टोर में रखे चिकित्सा सामान को चपेट में ले लिया, जिससे यह पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल विभाग के अनुसार इस आगजनी में लगभग 15,000 रुपए का नुक्सान हुआ है और समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो लम्बे आकार में दोमंजिला भवन के करीब 15 क्वार्टरों को नुक्सान हो सकता था।