हिमाचल में आवारा पशुओं का आतंक: पोती को गोद में लेकर घर लौट रहा था दादा... सांड ने कर दिया हमला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:35 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, जो न केवल सड़क दुर्घटनाओं को जन्म दे रहा है बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरा बन गया है। टंग और योल के आसपास के इलाकों में यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है।

सांड का जानलेवा हमला

बीते दिनों, टंग स्थित शिव मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्थानीय निवासी विश्वजीत सिंह अपनी मासूम पोती को गोद में लेकर घर लौट रहे थे, तभी एक आवारा सांड ने उन पर अचानक और बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया। सांड की जोरदार टक्कर से दादा और पोती दोनों जमीन पर गिर पड़े।

तत्काल मदद और उपचार

सौभाग्य से, घटनास्थल पर मौजूद संगम शर्मा और उनके बेटे ने फुर्ती दिखाते हुए घायलों को तुरंत पास के टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बिना देर किए आपातकालीन विभाग में दोनों का इलाज शुरू कर दिया।

बच्ची के कंधे में फ्रैक्चर

जांच में पता चला है कि बच्ची के कंधे में फ्रैक्चर आया है, जबकि विश्वजीत सिंह को भी कई चोटें आई हैं और वे गहरे मानसिक सदमे में हैं। दोनों अभी भी टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और उनका उपचार जारी है। यह चिंताजनक है कि यही सांड पहले भी इस क्षेत्र में कई लोगों को घायल कर चुका है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News