Kangra: मंदिर के पास छोटे बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं कर रहीं थीं ऐसा काम, फिर पुलिस और चाइल्ड हैल्पलाइन ने लिया बड़ा एक्शन
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:04 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूराे): धर्मशाला में पुलिस और चाइल्ड हैल्पलाइन कांगड़ा की टीम ने एक संयुक्त अभियान में बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शहर के हनुमान मंदिर गेट के पास से 8 बच्चों सहित कई महिलाओं को भीख मांगते हुए रैस्क्यू किया। यह कार्रवाई चाइल्ड हैल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 1098 पर मिली एक शिकायत के बाद की गई।
चाइल्ड हैल्पलाइन के जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी ने बताया कि उन्हें 1098 पर सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के पास कुछ महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर भीख मांग रही हैं और आने-जाने वाले लोगों को परेशान कर रही हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत धर्मशाला पुलिस थाने से संपर्क साधा।
सूचना मिलते ही पुलिस और चाइल्ड हैल्पलाइन की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वहां मौजूद महिलाओं और 8 बच्चों को रैस्क्यू किया और उन्हें चाइल्ड हैल्पलाइन कार्यालय लाया गया। पूछताछ के दौरान महिलाओं के पास से कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ। जांच में पता चला कि ये सभी परिवार बाहरी राज्यों से हैं और धर्मशाला के चैतड़ू व चरान क्षेत्रों में झुग्गियों में रहकर गुजारा कर रहे हैं।
कार्यालय में टीम ने महिलाओं को काऊंसलिंग के दौरान समझाया कि बच्चों से भीख मंगवाना (बाल भिक्षावृत्ति) एक कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। अपनी गलती का अहसास होने पर महिलाओं ने भविष्य में ऐसा न करने का लिखित आश्वासन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे अपने बच्चों से दोबारा भीख नहीं मंगवाएंगी और उनका दाखिला नजदीकी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में करवाएंगी। पुलिस ने महिलाओं के लिखित बयान दर्ज करने के बाद उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।
उधर, चाइल्ड हैल्पलाइन के जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी कोई बच्चा भीख मांगता, बाल मजदूरी करता या किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार होता दिखे तो वे बिना झिझक तुरंत 1098 नंबर पर सूचना दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।