हिमाचल में नशा तस्करी पर शिकंजा: चरस के साथ पंजाब का शख्स दबोचा
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:44 AM (IST)

संसारपुर टैरस, (अरविंद) : थाना संसारपुर टैरस के अंतर्गत देर रात एक व्यक्ति से पुलिस ने 44 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना संसारपुर टैरस के अधीन कोटला में जब संसारपुर टैरस पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान यातायात चैकिंग में एक गाड़ी की शक के आधार पर तलाशी ली तो गाड़ी (नं. एच.पी 67 ए 5786) में सवार हरजीत सिंह (53) निवासी शावा जिला गुरदासपुर पंजाब से 44 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एस.पी. देहरा मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई की जा रही है।