हिमाचल में दर्दनाक हादसा: सांप के काटने से 6 साल की मासूम की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:41 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। कांगड़ा के नगरोटा सूरियां गाँव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ वार्ड पाँच की मात्र 6 साल की बच्ची अवनी की असामयिक मृत्यु ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस मासूम की मौत का कारण सर्पदंश माना जा रहा है।
बच्ची के पिता राजेश हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं, और उनकी माता ज्योति एक गृहिणी हैं। इस गरीब परिवार पर अचानक यह वज्रपात टूट पड़ा है।
रात भर की पीड़ा और दुखद अंत
अवनी के पिता राजेश ने बताया कि देर रात बच्ची ने पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत की। कुछ ही देर में उसकी हालत गंभीर होने लगी, जिसके बाद परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां ले गए। अफसोस, अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की पुष्टि करते हुए, डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया गया है।
जाँच जारी और आर्थिक मदद की गुहार
हालांकि, मौत का प्रथम दृष्टया कारण सर्पदंश माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक और स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।इस दुख की घड़ी में, पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं, पंचायत नगरोटा सूरियां की प्रधान रजनी महाजन ने सरकार और प्रशासन से इस गरीब और पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मार्मिक अपील की है।