Una: विधायक पैदल लाए मां की ज्योति, डिप्टी CM भी हुए यात्रा में शामिल, अम्ब में राज्य स्तरीय चिंतपूर्णी महोत्सव शुरू
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 05:47 PM (IST)
चिंतपूर्णी (सुनील/राकेश): ऊना जिले के उपमंडल अम्ब में विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के नाम से आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय चिंतपूर्णी महोत्सव का शुक्रवार को पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अम्ब के मेला ग्राऊंड में पावन ज्योति स्थापित कर किया।
इससे पहले महोत्सव की शुरूआत चिंतपूर्णी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत मां की पावन ज्योति को पैदल ही अम्ब तक पहुंचाया। जैसे ही यह दिव्य ज्योति यात्रा अम्ब में एसडीएम कार्यालय के पास पहुंची ताे ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूलों की वर्षा के साथ इसका भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शोभायात्रा में शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ पैदल चलकर मेला ग्राऊंड तक पहुंचे। वहां पर पूरे विधि-विधान से मां की पावन ज्योति को स्थापित किया गया, जिसके साथ ही तीन दिवसीय महोत्सव का औपचारिक रूप से आगाज हो गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से डीसी ऊना जतिन लाल ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा अन्य गण्यमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस दिव्य ज्योति यात्रा में मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल, वित्त एवं लेखाधिकारी राजेंद्र कटोच, मंदिर मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल मनीष धीमान, थाना प्रभारी चिंतपूर्णी जयराम कुमार शर्मा, चिंतपूर्णी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, पंडित रामकुमार कौल, प्रदेश कांग्रेस सचिव संजीव कालिया, ट्रस्टी तिलक राज कालिया, विनोद कालिया, अमित कालिया सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के सदस्य, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

