कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में SSC ने शाहपुर में दर्ज करवाया मामला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 12:07 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल पथ परिवहन निगम की रविवार को आयोजित की गई कंडक्टर भर्ती के पेपर लीक मामले में प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने भी पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज करवाया है। आयोग ने मनोज कुमार (26 वर्षीय) निवासी वोहरका डाकघर भाली तहसील जवाली के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत भेज कर मामला दर्ज करवाया है। आयोग ने पुलिस को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी ने शाहपुर के निजी शिक्षण संस्थान में पेपर के दौरान प्रश्न पत्र को लीक कर दिया था। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर कंडक्टर भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को वायरल किया था। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी युवक फरार चल रहा है। आरोपी की धरपकड़ को लेकर भी पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार को शाहपुर के एक निजी शिक्षण संस्थान में एचआरटीसी कंडक्टर भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक करने का मामला सामने आया था।

इसमें परीक्षा में ही बैठे भाली के वोहरका गांव निवासी मनोज कुमार ने प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिस पर रविवार को ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया तथा आरोपी की तलाश में जुट गया। आरोपी ने किस व्यक्ति को परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र की मोबाईल फोन से फोटो खींच कर भेजी थी, यह सभी जांच का विषय बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस द्वारा कई लोगों से पूछताछ भी जारी है। इतना ही नहीं प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने भी पुलिस थाना शाहपुर में इस सबंध में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी के कुछ संभावित ठिकानों पर छापामारी भी की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News