किन्नौर में बर्फबारी ने दी दस्तक, तापमान हुआ शून्य से नीचे

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 10:52 AM (IST)

किन्नौर (अनिल कुमार) : किन्नौर जिला में आज भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते जिला में शीत लहर का कहर जारी है। जिला में बर्फबारी के बाद अब पीने के करीबन सभी जलस्त्रोत जम चुके है, वही इस बर्फबारी से जिला के बागवान व किसानों में खुशी की लहर देखने को जरूर मिल रही है, क्योंकि दिसम्बर माह में हुई बर्फबारी से सेब के बगीचों में चिलिंग आवर का समय पूरा होता है। वही बर्फबारी के बाद जिला के छितकुल, रकछम समेत कई ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रो में वाहनों की आवाजाही थम चुकी है और प्रशासन लगातार सड़क बहाली के प्रयास भी कर रहा है। 

जिला के छिटकुल, रकछम, नेसङ्ग, हांगरांग घाटी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई है ऐसे में इन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी आंखमिचौली का खेल खेल रही है, जिससे लोगो को परेशानियां हो रही है। बर्फबारी के बाद अब जिला किन्नौर में सड़क बिजली पानी की समस्या हर वर्ष की भांति बनने की संभावना भी दिख रही है क्योंकि जिला के निचले क्षेत्रो में भी इस बार बर्फबारी ने दस्तक दे दी है जिससे अब जिला में लोगो को परेशानियां आ सकती है। जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने 16,17 दिसम्बर को जिला में भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी भी जारी की थी जिसके चलते लोगो ने अनावश्यक रूप से सफर भी नहीं किया है, ऐसे में अबतक बर्फबारी व बारिश से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना अबतक प्राप्त नहीं हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News