Kangra: दलाईलामा ने पोप लियो 14वें को उनके निर्वाचन पर दी बधाई

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:35 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने पोप लियो 14वें को रोमन कैथोलिक चर्च के नेतृत्व के लिए निर्वाचन पर शुक्रवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, मैं बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे आपके कई पूर्ववर्तियों से मिलने और उनके साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत करने का अवसर मिलता रहा है। पिछले चार दशकों से अधिक समय से मैंने विभिन्न धार्मिक परंपराओं के प्रतिनिधियों, विशेष रूप से अपने ईसाई भाइयों और बहनों के साथ सार्थक संवाद में भाग लिया है।

मानवता की एकता में मेरी दृढ़ आस्था है और मैं धार्मिक सद्भाव को अपने जीवन की प्रमुख प्रतिबद्धताओं में से एक मानता हूं। ऐसे समय में जब विश्व अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है, आपका निर्वाचन केवल कैथोलिक समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए नई आशा लेकर आया है, जो एक अधिक करुणामय और शांतिपूर्ण संसार में सुखमय जीवन की तलाश में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News