ड्रोन क्रांति से IT हब बनेगा हिमाचल, युवा भरेंगे कामयाबी की उड़ान, प्रदेश में बर्फबारी व बारिश का दौर जारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 10:30 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं के लिए नवाचार और स्वरोजगार के राज्य सरकार द्वार खोल रही है। ड्रोन प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से वर्ष 2024-25 में राज्य के 243 युवाओं ने ड्रोन से संबंधित प्रशिक्षण हासिल कर लिया है। हिमाचल प्रदेश में इस बार मई महीने में भी सर्दी का अहसास बना हुआ है। हाल ही में चंबा जिले के साच जोत और रोहतांग दर्रा सहित कई ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी देखने को मिली।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: ड्रोन क्रांति से IT हब बनेगा हिमाचल, युवा भरेंगे कामयाबी की उड़ान
सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवाओं के लिए नवाचार और स्वरोजगार के राज्य सरकार द्वार खोल रही है। ड्रोन प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से वर्ष 2024-25 में राज्य के 243 युवाओं ने ड्रोन से संबंधित प्रशिक्षण हासिल कर लिया है।
Himachal Weather: मई महीने में भी हो रहा 'सर्दी' का एहसास, बर्फबारी और बारिश का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश में इस बार मई महीने में भी सर्दी का अहसास बना हुआ है। हाल ही में चंबा जिले के साच जोत और रोहतांग दर्रा सहित कई ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी देखने को मिली।
Mandi: पुलिस ने नाकाबंदी पर 2 गाड़ियों से पकड़ा नशे का ये सामान, 3 तस्कर गिरफ्तार
जोगिंद्रनगर पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रहीं शराब की 38 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस को यह सफलता नाकाबंदी के दौरान 2 अलग-अलग मामलों में मिली है।
Himachal: बिजली के बिल से किसानों को भी झटके दे रही है शुल्क की सरकार : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सुक्खू सरकार शुल्क की सरकार हो गई है और प्रदेशवासियों को लगातार किसी न किसी तरह के शुल्क के झटके दे रही है।
Transfer: हिमाचल में छुट्टी वाले दिन 19 HAS अधिकारियों के तबादले, 5 को मिली नई पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को अवकाश के दिन 19 एचएएस (हिमाचल प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे 5 अधिकारियों को विभिन्न विभागों में तैनाती दी गई, जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
Himachal: अभी रात को बंद रहेंगे HRTC अमृतसर व जम्मू पठानकोट के बस रूट
भारत-पाकिस्तान के युद्ध को विराम लग गया है, लेकिन सीज फायर के बाद भी अभी हिमाचल से फिलहाल पंजाब के अमृतसर सहित जम्मू के लिए रात्रि रूट बंद रहेंगे, क्योंकि भारत-पाक के बीच अभी तनाव चल रहा है।
Una: नंगल डैम से हरियाणा को पानी छोड़ने आए BBMB अधिकारियों का किया घेराव
बीबीएमबी के अधिकारियों द्वारा नंगल डैम से हरियाणा को पानी छोड़ने के किए जा रहे प्रयासों के कारण नंगल डैम पर हालात तनावपूर्ण देखने को मिले क्योंकि धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पानी छोड़ने आए अधिकारियों का विरोध कर उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया।
Hamirpur: खेल के दम पर कबड्डी विश्व कप भारत कैंप में पहुंची हिमाचल की 5 बेटियां : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने अगले महीने बिहार में होने जा रहे महिला कबड्डी विश्वकप के लिए भारत कैंप में हिमाचल की 5 बेटियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे पूरे हिमाचल के लिए गर्व का अवसर बताया है।
Sirmour: गुप्त सूचना मिलने पर स्मैक और 480 नशीले कैप्सूल सहित एक गिरफ्तार
जिला पुलिस नशा तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में अब पांवटा साहिब पुलिस की डिटैक्शन सैल की टीम ने एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
Hamirpur: दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने गए युवक की डूबने से मौ#त
भरोबड़ के पास कुनाह खड्ड में नहाने गए 18 वर्षीय युवक के डूबने का मामला सामने आया है। एनडीआरएफ और पुलिस की टीम लगातार उसे ढूंढने में लगी हुई है, परंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया।