शिकारी देवी में नवरात्रों के दौरान हुई बर्फबारी, नजारा देख रोमांचित हो उठे श्रद्धालु

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 11:51 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): जिला के सबसे ऊंचाई पर स्थित प्रमुख शक्तिपीठ शिकारी देवी में नवरात्रों के दौरान लंबे समय बाद बर्फबारी दर्ज हुई है। रविवार सुबह तापमान में गिरावट के बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले इलाकों में सूखी बर्फ गिरना शुरू हुई जिससे आसपास की पहाड़ियाें पर गर्मी के मौसम में भी बर्फ की सफेद चादर बिछी होने से लोगों में खुशी देखी गई। नवरात्रों में मां शिकारी देवी के दर्शनों के लिए इन दिनों रोजाना सैंकड़ों लोग जा रहे हैं। रविवार को इलाके में बर्फ देख श्रद्धालु खुश हुए और आसपास के नजारे देखकर रोमांचित हुए। बता दें कि अप्रैल माह में इन पहाड़ियाें पर बर्फ जरूर गिरती है लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक पाती है। इस बार जिला की सबसे ऊंची इस चोटी पर बर्फबारी देखने को मिली जिससे लोगों में खुशी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News