रोहतांग में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 04:33 PM (IST)

नग्गर: रोहतांग पास में वीरवार सुबह कुछ समय के लिए हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया, जिससे वहां घूमने आए पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब आनंद लिया। इन दिनों नग्गर, मनाली सहित पूरी घाटी में पर्यटन सीजन जोरों पर है। पर्यटक कुल्लू, नग्गर, मनाली की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए देश के विभिन्न कोनों से आ रहे हैं। मगर यहां आकर पर्यटक रोहतांग का दीदार करना नहीं भूलते। निचले राज्यों में इन दिनों पारा 45 डिग्री से भी पार जा रहा है। वहीं रोहतांग में हर दिन 3 से 4 डिग्री पारा रहता है। पर्यटक यहां आकर बर्फ  का पूरा आनंद ले रहे हैं।
PunjabKesari, Tourist Image

क्या कहते हैं पर्यटक

दिल्ली से आए पर्यटक राहुल, संदीप, रीना, टीना का कहना है कि दिल्ली में बहुत ही गर्मी है। मगर रोहतांग जाकर जून के महीने में भी स्वैटर जैकेट पहनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि हम लोग वीरवार सुबह ही रोहतांग के लिए निकले थे। हमने सोचा भी नहीं था कि वहां पर इतनी बर्फ  देखने को मिलेगी और कुछ ही देर में वहां बर्फबारी भी शुरू हो गई। कुल्लू-मनाली की प्राकृतिक सुंदरता ने हमारा मन मोह लिया है। हम आगे भी कभी समय लगा तो यहां घूमने आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News