Shimla: केलांग में गिरे फाहे, आज रात से फिर बदलेगा मौसम

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 10:14 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में 1-2 स्थानों पर सोमवार को बर्फ के फाहे गिरे, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जिससे तापमान में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में केलांग व गोंदला में फाहे गिरे थे। मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मंगलवार रात्रि से मौसम करवट बदलेगा, जिससे 19 व 20 फरवरी को राज्य में एक बार फिर हिमपात देखने को मिल सकता है, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों में वर्षा हो सकती है।

इन 2 दिनों में गरज के साथ बारिश व बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बर्फबारी व वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 21 से 23 फरवरी तक मैदानी व मध्य इलाके शुष्क रहेंगे, लेकिन उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 1-2 स्थानों पर हल्की बर्फबारी का क्रम बना रह सकता है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 17.4 डिग्री रहा है। वहीं ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 8.4, केलांग में माइनस 7, कुकुमसेरी में माइनस 6.1 व कल्पा में माइनस 2.6 डिग्री रहा। राजधानी शिमला में 6.5, जबकि ऊना में 3.8, सोलन में 4.3, पालमपुर में 5 तथा धर्मशाला में 5.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News