Shimla: शनिवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में फिर बदलेगा मौसम

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:23 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में शनिवार को मौसम फिर से करवट लेगा और मध्य इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है। 12 फरवरी तक उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं, जबकि 13 फरवरी से मौसम फिर से साफ व शुष्क बना रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व वर्षा की हलचल रहेगी। हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति के कोकसर में 1.2 सैंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है, वहीं ऊना से बरठीं तक कड़ाके की ठंड रही, वहीं बिलासपुर, कांगड़ा, चम्बा व मंडी में शीतलहर का प्रकोप बना रहा। मंडी में मध्यम कोहरा छाया रहा, जबकि सुंदरनगर व कल्पा में जमीनी पाला देखा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News