Himachal Weather: शिमला, रोहतांग, जलोड़ी दर्रा और लगवैली में गिरे फाहे, इस दिन से बारिश और बर्फबारी की संभावना
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 10:31 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_31_141564563snowfall.jpg)
हिमाचल डेस्क। शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर बर्फ के फाहे गिरे, जिससे यहाँ आने वाले सैलानी झूम उठे। करीब सवा दो बजे तक शिमला के कुछ इलाकों में धूप भी खिली रही, लेकिन फिर अचानक बर्फबारी शुरू हो गई। यह दृश्य बहुत ही अद्भुत था, जिसमें सर्दी का मौसम और बर्फबारी का सुखद अहसास लोगों को हुआ। कुछ देर बाद, शिमला शहर में मौसम साफ हो गया, लेकिन बर्फबारी के कारण शिमला और आसपास के क्षेत्र एक सुंदर बर्फीली चादर से ढक गए।
शिमला के साथ-साथ प्रदेश के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों जैसे रोहतांग, जलोड़ी दर्रा और लगवैली में भी बर्फ के फाहे गिरे। इन क्षेत्रों में बर्फबारी ने सर्दियों का वास्तविक अनुभव दिलाया, जिससे पर्यटकों का उत्साह और भी बढ़ गया। कुल्लू जिला के जलोड़ी दर्रा, हामटा, चंद्रखणी और लगवैली में भी बर्फबारी हुई, जिससे पहाड़ी इलाकों का दृश्य बेहद खूबसूरत हो गया। इन पहाड़ियों के साथ-साथ ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की चोटियों पर भी बर्फ के सफेद फाहे गिरने लगे।
कुल्लू जिले के जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी के बाद, यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए पांच दिन बाद फिर से खुल गया। पहले जलोड़ी दर्रा को बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह क्षेत्र फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है। इससे यहाँ के निवासियों और पर्यटकों को राहत मिली है, क्योंकि अब वे इस रास्ते का इस्तेमाल कर सकेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में फिर से बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। इन जिलों में किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।