Weather Update: 10 से 13 फरवरी तक फिर करवट बदल सकता है मौसम, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 09:07 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_06_537100807weatheralert.jpg)
शिमला (संतोष): एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार को राज्य के कुल्लू व लाहौल घाटी में मौसम ने करवट ली है। यहां रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर सुबह से ही रुक-रुक कर बर्फ के हल्के फाहे गिरने शुरू हो गए। कुल्लू जिला से लेकर लाहौल-स्पीति तक ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद पिछले पांच दिनों से अटल टनल रोहतांग होकर निगम की बसों की आवाजाही बंद है। मैदानी इलाकों में रातें शिमला से भी सर्द हो गई हैं।
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा, वहीं ऊना में 2.1, सोलन में 2.6, पालमपुर में 3.5 डिग्री रहा है, जबकि ऊना, बरठी, बिलासपुर में शीतलहर का प्रकोप बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व वर्षा, 10 फरवरी से 13 फरवरी तक उच्च पर्वतीय इलाकों, 11 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के साथ मध्य इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी का अंदेशा बना हुआ है। हालांकि 14 फरवरी से एक सप्ताह तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा।
शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली और ऊना में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री, राजधानी शिमला में 16.4 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 10.3, कुकुमसेरी में माइनस 8.6, केलांग में माइनस 9.1 और कल्पा में माइनस 1 डिग्री बना रहा।