Shimla: बीएड व एमए एजुकेशन की फिजिकल काऊंसलिंग का बदला शैड्यूल

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 07:19 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई)/इक्डोल ने बीएड व एमए एजुकेशन कोर्सिज में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय दिया है। इसके अलावा काऊंसलिंग शैड्यूल में भी बदलाव किया गया है। इन कोर्सिज में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग अब मार्च माह में आयोजित होगी। पहले सीडीओई प्रबंधन ने काऊंसलिंग फरवरी माह में करवाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने के बाद काऊंसलिंग भी एक माह आगे बढ़ा दी है।

बीएड की 450 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक बढ़ाई गई है। पहले उम्मीदवारों को 15 फरवरी तक का समय दिया गया था। फिजिकल काऊंसलिंग अब 17 से 25 मार्च तक आयोजित होगी। पूर्व में सीडीओई ने काऊंसलिंग 19 से 27 फरवरी तक रखी गई थी। इसको देखते हुए अब बीएड में प्रवेश के लिए नया/संशोधित काऊंसलिंग शैड्यूल 13 मार्च को जारी किया जाएगा। इसके अलावा एम.ए. एजुकेशन कोर्स में प्रवेश के लिए भी अब 12 मार्च को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी रखी गई थी। इसके चलते फिजिकल काऊंसलिंग अब 26 व 27 मार्च को होगी। पहले 27 व 28 फरवरी को काऊंसलिंग होनी थी, लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया गया। एमए एजुकेशन कोर्स में प्रवेश के लिए नया/संशोधित काऊंसलिंग शैड्यूल 18 मार्च को जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की संबंधित वैबसाइट पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News