किन्नौर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीण रूटों पर थमे बसों के पहिए
punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 10:40 PM (IST)

रिकांगपिओ (अनिल/रिपन): किन्नौर जिले में बर्फबारी के चलते चलते समूचा जिला बर्फ की आगोश में लिपट गया है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। किन्नौर के पर्यटन स्थल छितकुल, रकछम, सांगला, कल्पा, आसरंग, नाको, हांगो-चुलिंग व कुनो-चारंग आदि क्षेत्रों में 2 से 3 फुट के बीच बर्फबारी दर्ज की गई है। इसी तरह जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी 6 इंच बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी के चलते किन्नौर सहित स्पीति क्षेत्र के ग्रामीण रूटों पर परिवहन निगम की बसें नहीं चल पा रही हैं। रिकांगपिओ से लम्बी दूरी के लिए चलने वाले बसों को भी टापरी से रामपुर, शिमला व बाहरी क्षेत्रों के लिए चलाया जा रहा है। बर्फबारी के चलते ग्रामीण सड़क मार्गों पर वाहनों के न चल पाने से लोगों को जान जोखिम में डाल कर बर्फ के बीच कई मील पैदल चलना पड़ रहा है। इसी प्रकार रिकांगपिओ सहित किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में भी रुकावटें देखी जा रही हैं। तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने से कई क्षेत्रों में पेयजल नलों के भी जमने से लोगों को पेयजल के लिए असुविधा उठानी पड़ रही है। इस सब के बीच आम किसान व बागवान साल के शुरूआती दिनों में हो रही बर्फबारी को हर लिहाज से उत्तम मान रहे हैं।
बीआरओ ने बहाल किया नैशनल हाईवे-5
वहीं दोपहर बाद बर्फबारी का दौर थमते ही जिला के पीडब्ल्यूडी विभाग ने रिकांगपिओ से लेकर निचार, पूह क्षेत्र के दर्जनों सड़क सम्पर्क मार्गों की बहाली का काम शुरू कर दिया और कल तक सभी सड़क मार्ग बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है7 हालांकि नेशनल हाईवे-5 को बीआरओ की टीम द्वारा बहाल किया गया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्गों पर एक से डेढ़ फुट बर्फ अभी भी जमी हुई है। किन्नौर प्रशासन द्वारा जिला के सभी क्षेत्रों के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी-बड़ी मशीनरी को सड़क बहाली के लिए भेजा गया है और आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला पुलिस व रैस्क्यू टीम को भी डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने तैयार रहने के निर्देश दिए हैं ताकि बर्फबारी की आपदा से निपटा जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here