Kullu: मनाली-लेह मार्ग में चौथे दिन भी हिमपात जारी, 400 से अधिक वाहन फंसे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 06:46 PM (IST)

मनाली (साेनू): मनाली-लेह मार्ग पर सफर करने वालों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चौथे दिन बुधवार को भी रुक-रुक कर हिमपात होता रहा। मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली-जांस्कर व मनाली-काजा मार्ग पर 400 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। सबसे अधिक लेह जा रहे 250 वाहन लाहौल के दारचा व सोलंगनाला में फंसे हैं जबकि लेह से मनाली आ रहे वाहन उपसी व सरचू में फंसे हैं। 
PunjabKesari

वहीं रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में भारी हिमपात हुआ है। यहां 4 दिन में अढ़ाई फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है। रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रों में भारी हिमपात के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। बीआरओ सड़क बहाली में जुटा है और मौसम साफ रहने के बाद ही सड़कें बहाल होने की उम्मीद है। उधर, सेना के ट्रांजिट कैंप सरचू में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों के फंसने की सूचना है। एक पर्यटक की हालत नाजुक होने पर उसे केलांग रैफर किया गया है। लाहौल-स्पीति पुलिस की रैस्क्यू टीम सरचू रवाना हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News