लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद बिगड़े हालात, कांग्रेस पूर्व विधायक ने सरकार से उठाई ये मांग

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 09:53 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): लाहौल-स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के बाद परिस्थितियां काफी बिगड़ गई हैं, जिससे वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात लाहौल-स्पीति से कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति के सेब बागबानों को भी इससे नुक्सान उठाना पड़ रहा है क्योंकि घाटी से सेब बाहर नहीं भेजा जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि सेब बागबानों को हुए नुक्सान की सरकार भरपाई करे।
PunjabKesari, Former MLA Congress Image

उन्होंने बताया कि लाहौल-स्पीति में 18 हैलीपैड हैं जिनसे सुचारू रूप से हैलीकॉप्टर सेवा शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि रोहतांग टनल को 3-4 दिन के लिए आम लोगों के लिए खोल देना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकारी हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल तो किया जा रहा है परंतु इसके लिए ट्राइबल बजट का ही प्रयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 1972 से लाहौल के लिए जो सुविधाएं दी जा रही हैं उन्हें आज तक धरातल पर नहीं उतारा गया है, जिससे लाहौल के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पीति के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करना चाहिए और ट्राइबल बजट को उनके ऊपर ही खर्च करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News