तापमान में खास वृद्धि नहीं, 17 से फिर बिगड़ेगा मौसम
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 11:14 PM (IST)

शिमला (संतोष): मंगलवार को राजधानी शिमला सहित समूचे प्रदेश में साफ रहे मौसम के बावजूद अधिकतम तापमान में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। जहां सोमवार को अधिकतम तापमान नेरी में 40.1 डिग्री व ऊना में 39 डिग्री रहा था, वहीं मंगलवार को नेरी का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री, ऊना का 39.4 डिग्री रहा है। राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान सोमवार को 25.6 डिग्री की अपेक्षा मंगलवार को 26.4 डिग्री रहा है। समूचे प्रदेश में सामान्य से औसतन 0.6 डिग्री तापमान में बढ़ौतरी हुई है। न्यूनतम तापमान केलांग में 3 डिग्री व शिमला में 15.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 16 मई तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा, जिसके चलते तापमान में इजाफा हो सकता है, लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार की हीट वेव का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 17 मई को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 17 से 20 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर वर्षा व हिमपात की संभावनाएं हैं, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा। ऐसे में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावनाएं अधिक हैं।
लाहौल-स्पीति में भी सुधरे हालात
इस वर्ष बर्फबारी व भारी बारिश के कारण प्रदेश में अब हालात सुधरने लगे हैं। लाहौल-स्पीति में ही थोड़ी परेशानियां चल रही थीं, लेकिन वहां पर भी अब स्थिति सामान्य होने लगी है। लाहौल-स्पीति में अब सिर्फ 2 एन.एच. और स्पीति मंडल की 2 सड़कें बंद हैं। यहां एन.एच.-505 ग्रांफू से लोसर व एन.एच.-03 दारचा से सरचू बंद है, जबकि सड़कों में रोहतांग पास से कोकसर और पटाशियो से सरचू मार्ग अवरूद्ध है। कुल्लू जिला में एक एन.एच.-03 रोहतांग पास बंद है, जबकि बंजार उपमंडल की 3 सड़कें लारजी सैंज, स्पंगनी कंध और नगलारी सारची मार्ग बंद है। चंबा जिला के तहत बंद 2 सड़कों में चंबा-होली और चंबा-पांगी वाया साच बंद है। कांगड़ा जिला के तहत 1 सड़क इंदौरा उपमंडल के तहत पुल के बह जाने के कारण अवरूद्ध है। बंद चल रहे 21 बिजली ट्रांसफार्मरों में मंडी जिला के तहत गोहर उपमंडल में 8 व करसोग उपमंडल में 5, कुल्लू जिला के उपमंडल थलौट में 2, चंबा जिला के भरमौर उपमंडल में 5 व चंबा उपमंडल में 1 ट्रांसफार्मर प्रभावित चल रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों में हालात पूरी तरह से सामान्य बने हुए हैं।