लाहौल-स्पीति के लोग अपनी संस्कृति और ईमान को बेचने वाले नहीं : सुक्खू

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 09:15 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): लाहौल-स्पीति की जनता से धोखा करने वालों की जमानत जब्त होगी। रवि ठाकुर की जमानत जब्त करवाकर जनता उन्हें सबक सिखाएगी, अब बिके हुए लोग पैसे बांटने आएंगे और जनता इन्हें जवाब देगी तभी इन्हें अपनी गलती का एहसास होगा। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को जिला मुख्यालय केलांग में जनसभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति ऐसा क्षेत्र है जहां वह 14 महीने में तीसरी बार आए हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग चुनावों में आपकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले नेताओं को सबक सिखाएं। 15 अगस्त को जब मैं स्पीति गया था और महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा की, उस दिन रवि ठाकुर मीठी बातें कर रहे थे। जाती बार साथ रहे लेकिन दूसरे दिन ही पैसे लेकर भाजपा को वोट डाला और पंचकूला चले गए। अगले दिन बजट था और हम बहुत-सी योजनाएं लाए थे। सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना था लेकिन रवि ठाकुर पंचकूला पहुंच गए। ये लोग पैसे बांटेंगे लेकिन लाहौल-स्पीति के लोग अपनी संस्कृति और ईमान को बेचने वाले नहीं हैं। बात भाजपा या कांग्रेस की नहीं, लोकतंत्र की है। जनता की भावना से खिलवाड़ करने वालों को सबक सिखाना है। आप सेवा करने वाले व्यक्ति को विधायक चुनें, 2027 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टिकट का निर्णय लिया जाएगा।

टिकट के चाहवानों से बंद कमरे में मुख्यमंत्री ने की बात
मुख्यमंत्री ने टिकट के चाहवानों से बंद कमरे में बात की। इस दौरान टिकट के चाहवानों के 2-3 समर्थक भी कमरे में साथ रहे। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर चर्चा की और उसके बाद जनसभा में आए। संबोधन के दौरान कुछ कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि टिकट संगठन के व्यक्ति को ही मिलना चाहिए, इस पर मुख्यमंत्री ने खास रिस्पांस नहीं दिया और इतना कहा कि हम सब जानते हैं। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि संगठन से बाहर के किसी व्यक्ति को भी कांग्रेस बतौर प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है। ऐसे में कई लोग पूर्व मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा को लेकर चर्चा करते हुए दिखे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News