पेपर बिक्री मामला : संदिग्ध कोचिंग सैंटर में SIT की दबिश, हार्ड डिस्क व रिकाॅर्ड जब्त
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 10:29 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): कर्मचारी चयन आयोग में पेपर बिक्री मामले की जांच एसआईटी ने तेज कर दी है। एसआईटी ने वीरवार को निशाने पर आए अणु के एक कोचिंग सैंटर में दबिश दी और वहां से कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क सहित कई दस्तावेज जब्त किए। कोचिंग सैंटर का संचालक संजीव शर्मा इस मामले की मुख्य अभियुक्त ऊमा आजाद के साथ विजिलैंस की गिरफ्त में है और दूसरी बार रिमांड पर है। एसआईटी प्रमुख जी. शिवा कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल ने आयोग के कार्यालय में फिर एक बार दबिश दी और सचिव के कार्यालय की एक बार और तलाशी ली।
सूत्रों के अनुसार जांच दल ने कुछ दस्तावेज आज भी जब्त किए हैं, जिनका गोपनीय शाखा से सीधा संबंध है और पेपर बेचने के आरोप में जो महिला विजिलैंस की गिरफ्त में है वह उन्हीं के मातहत काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश पर जांच दल पिछली कुछ भर्तियों की भी जांच कर सकता है, कि कहीं उनमें भी कोई मिलीभगत तो नहीं थी। यही नहीं, जांच दल आयोग के लोअर स्टाफ से यह भी पूछताछ कर रहा है कि कार्यालय समय समाप्त होने के बाद आयोग के दफ्तर में कौन-कौन रहता था और इस दौरान यहां पर क्या-क्या चलता था।
जांच दल की राडार पर कार्यालय का चपरासी और सचिव का चालक हैं क्योंकि ये दोनों की कर्मचारी देर रात तक सचिव के साथ ड्यूटी पर रहते थे। जांच दल यह भी पता लगा रहा है कि आयोग के किस-किस कर्मी का रिश्तेदार सरकारी नौकरी में है और वह किस प्रकार से नौकरी पर लगा है, कहीं ये लोग चयन आयोग के माध्यम के से ही तो नौकरी पर नहीं लगे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here