Kangra: 1500 रुपए से शुरू होगी ऑफलाइन टिकट की बिक्री, शुक्रवार से लगेगा काऊंटर
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 05:30 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर शुक्रवार को ऑफलाइन टिकटों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के अनुसार गेट के बाहर टिकट की बिक्री के लिए काऊंटर लगाया जाएगा, जहां मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को 1500 रुपए की सबसे सस्ती टिकट के साथ ऑफलाइन टिकट मिल सकेगी। सुबह 10 बजे से लगने वाले काऊंटर में लाइनवार पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर क्रिकेट प्रेमी अपनी वैध आई.डी. (आधार कार्ड) बताकर मैच का टिकट प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अलावा मैच को लेकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रकिया जारी है, जहां 5000, 7000, 9000, 12500 व 20,000 की टिकट उपलब्ध हैं। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को खेले जाने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर दोनों टीमें 12 दिसम्बर को धर्मशाला पहुंचेंगी। जानकारी के अनुसार गग्गल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर दोनों टीमें चार्टर्ड फ्लाइट के माध्यम से लैंड करेंगी। इसके बाद 13 दिसम्बर को खिलाड़ी नैट प्रैक्टिस और फाइनल प्रैक्टिस करेंगे।

