Himachal: न कोई टीचर, न कोई काेचिंग...किसान के बेटे ने ऐसे पूरा किया सेना में जाने का सपना

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 04:03 PM (IST)

नाहन (हितेश): जिला सिरमौर के राजगढ़ ब्लॉक के तहत आने वाले दूरदराज गांव कुफर मटलोड़ी (पंचायत डिब्बर) के बेटे अभिषेक ने अपनी मेहनत के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक का चयन भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर हुआ है। खास बात यह है कि घर की आर्थिक स्थिति कोचिंग की इजाजत नहीं देती थी, इसलिए अभिषेक ने सोशल मीडिया और सैल्फ स्टडी के जरिए ही यह मुकाम हासिल किया।

अभिषेक के पिता राजू एक किसान हैं और माता आशा गृहिणी हैं। अभिषेक ने वर्ष 2023 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बांगी से 12वीं की परीक्षा पास की थी। अभिषेक ने बताया कि बचपन से ही उनके मन में वर्दी पहनकर देशसेवा करने का जज्बा था। उन्होंने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है।

अभिषेक ने बताया कि उनके माता-पिता कोचिंग का भारी-भरकम खर्च उठाने में असमर्थ थे। ऐसे में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने सेना की कड़ी परीक्षा पास करने के लिए सहायक पुस्तकों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की मदद ली और घर पर ही कड़ी मेहनत की।

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अभिषेक ने अपने माता-पिता के अलावा अपनी बुआ रूपना को दिया है। उन्होंने कहा कि बुआ की प्रेरणा और आशीर्वाद से ही वह अपने मिशन में कामयाब हो सके हैं। अभिषेक के चयन से डिब्बर पंचायत और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अभिषेक ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे संसाधनों की कमी का रोना रोने के बजाय किसी एक लक्ष्य को निर्धारित करें और कड़ी मेहनत करें। सफलता एक दिन अवश्य मिलती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News