Himachal: देवभूमि में ''जहर'' घोलने की कोशिश नाकाम! चम्बा बॉर्डर पर पुलिस ने दबोचा चरस तस्कर, बड़ी खेप जब्त

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 03:02 PM (IST)

तुनुहट्‌टी (संजय): देवभूमि हिमाचल में नशे का जहर घोलने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपना शिकंजा और कस दिया है। जिला चम्बा की सीमा पर पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। ताजा मामला कटोरी बंगला का है, जहां जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक  युवक को 726 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है।

जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी योगराज की अगुवाई में एसआईयू टीम ने जिला की सीमा पर स्थित कटोरी बंगला में एक हाेटल के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस टीम ने उसे पूछताछ के लिए रोका, युवक के चेहरे का रंग उड़ गया और वह बुरी तरह हड़बड़ाने लगा। शक गहराने पर पुलिस ने तुरंत उसके बैग की गहनता से तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से 726 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान दविंद्र (25) पुत्र रूप सिंह निवासी गांव लमगाह, डाकघर थेई कोठी, तहसील चुराह व जिला चम्बा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर बलदेव दत्त ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह चरस की यह खेप कहां से लाया था और इसकी डिलीवरी कहां दी जानी थी। फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News