ITI पतलीकूहल में शुरू हो रहे शॉर्ट टर्म कोर्स, 12 सितम्बर तक भरें फार्म
punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 10:27 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): हिमाचल कौशल विकास निगम के सौजन्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल में शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। कोर्स में 10वीं पास अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रमाण पत्र नैशनल स्किल डिवैल्पमैंट कार्पोरेशन द्वारा प्रदान किया जाएगा। प्लेसमैंट, रोजगार, स्वरोजगार के लिए एचपीकेवीएन शिमला व संस्थान के प्लेसमैंट सैल के सामूहिक प्रयासों से निजी क्षेत्र, औद्योगिक इकाइयों में अवसर प्रदान करवाए जाएंगे व रोजगार के लिए जिला औद्योगिक सैंटर के माध्यम से लघु उद्योग स्थापना के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजी. सोनम ठाकुर, को-आर्डीनेटर हिमाचल कौशल विकास निगम सुनील कुमार एवं नोडल ऑफिसर भगवंत चौहान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी असिस्टैंट इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रीशियन डोमैस्टिक सॉल्यूशन, सोलर पैनल इंस्टालेशन, तकनीशियन फोर व्हील सर्विस असिस्टैंट में 12 सितम्बर तक कोर्स के लिए संस्थान में आकर पंजीकरण फार्म भर सकते हैं। इन कोर्सों के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण व किताबें संस्थान द्वारा एचपीकेवीएन के सौजन्य से नि:शुलक उपलब्ध करवाई जाएंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here