Himachal: प्रदेश के ब्वायज और गर्ल्स स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी शुरू

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 09:48 PM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल सरकार ने प्रदेश के ब्वायज और गर्ल्स स्कूलों को मर्ज करने का फैसला लिया है। इसके तहत इन स्कूलों को मर्ज कर को-एजुकेशन बनाया जाएगा। सरकार के आदेशों के बाद विभाग ने भी इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने जिलों से ऐसे स्कूलों को डाटा मंंगवा लिया है। इस महीने के अंत तक इसकी शुरूआत होगी। शिक्षा विभाग इस प्रक्रिया को 2 चरणों में पूरा करेगा। इसमें पहले 12वीं तक की कक्षा वाले स्कूल लिए जाएंगे। एक ही जगह में अलग-अलग चल रहे इन स्कूलों को मर्ज किया जाएगा।

शिमला जिला से इसकी शुरूआत होगी। इसे लेकर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग का तर्क है कि स्कूल मर्ज होने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और तीनों संकाय के शिक्षक भी एक ही स्कूल में होंगे। इससे शिक्षकों की कमी भी दूर होगी। हालांकि इस मामले पर शिक्षा मंत्री कैबिनेट की बैठक से पहले अधिकारियों की बैठक ले सकते हैं।

अब प्राइमरी स्कूल नहीं होंगे बंद, कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची तैयार
सूत्रों की मानें तो अब सरकार प्राइमरी स्कूल बंद नहीं करेगी। सरकार मिडल, हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ही मर्ज कर सकती है, जहां छात्र संख्या कम है। स्कूल शिक्षा निदेशालय आशीष कोहली ने कहा कि विभाग ने छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों की सूची तैयार कर दी है, जिसे जल्द सरकार को सौंपा जाएगा। हालंकि अभी तक शिक्षा विभाग के पास करीब 40 ऐसे स्कूल हैं, जिन्हें मर्ज किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News