सोलन में शूलिनी मेला धूमधाम से शुरू, भक्तों को पहली बार मिलेगा ‘बरकत का सिक्का’

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 03:09 PM (IST)

सोलन (नरेश): सोलन में शुक्रवार से राज्य स्तरीय शूलिनी मेले धूमधाम से शुरू हो गया है। शूलिनी मेले के अवसर पर मां शूलिनी सेवा समिति द्वारा पहली बार प्रसाद के साथ बरकत का एक सिक्का भी दिया जा रहा है। समिति ने 50 हजार सिक्के बनवाए हैं। सबसे पहला सिक्का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को दिया जाएगा। इसके बाद आम लोगों को इसका वितरण किया जाएगा। यह सिक्का श्रीश्री शूलिनी पीठ का है। सबसे बड़ी बात यह है कि समिति ने सभी सिक्कों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई है।
PunjabKesari

शहर भर में भंडारों का आयोजन
मेले के अवसर पर शहर भर में भंडारों का आयोजन किया गया है, जिसमे श्रद्धालु बड़ी संख्या मे प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इस मेले की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें सबसे अधिक भंडारों का आयोजन होता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News