सोलन: बाड़ीधार की तनुजय तनवर सेना में बनी लैफ्टिनैंट
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 04:10 PM (IST)
अर्की (सुरेंद्र): सोलन जिला के तहत विकास खंड कुनिहार के अंतर्गत बाड़ीधार क्षेत्र के साथ लगते गांव कुंहर की तनुजय तनवर का भारतीय सेना में बतौर लैफ्टिनैंट चयन हुआ है। तनुजय ने प्रारंभिक शिक्षा उच्च विद्यालय लडोग व उच्च शिक्षा विजयंत थापर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की से पूर्ण की। 2017-21 में अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग बड़ू साहिब सिरमौर से बीएससी नर्सिंग की। वर्ष 2024 में आयोजित एनओआरसीईटी और एसएससी एमएनएस की दोनों परीक्षाओं को उत्कृष्ट रैंकिंग के साथ उत्तीण किया व अब 2 जून को दक्षिणी कमांड पुणे में लैफ्टिनैंट के पद पर कार्यभार ग्रहण करेगी। तनुजय के पिता रमेश तनवर शिक्षा विभाग में प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र हैं व माता कांता गृहिणी हैं। तनुजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। वहीं तनुजय ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवन मे किसी भी मुकाम को दृढ़ निश्चय व कड़ी मेहनत से हासिल किया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here