सोलन पुलिस ने कुल्लू के आनी से पकड़ी 36 किलोग्राम चरस, मामले में एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 01:35 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सोलन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुल्लू जिला के आनी से 36 किलोग्राम चरस बरामद की है। चरस की ये खेप पहले पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर बरामद की गई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने प्रैस वार्ता में जानकार दी कि पुलिस ने 9 मई को सुबाथू-धर्मपुर रोड पर एक चरस तस्कर हरजीत सिंह (38) पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गांव फतेहपुर, तहसील रामपुर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गाड़ी में 1 किलो 30 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में थाना धर्मपुर में एनडीपीएस की धारा 20 के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी से जानकारी मिली कि वह एक बड़ी डील फाइनल करने के लिए उक्त चरस की खेप को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था। जांच के दौरान पता चला कि एक गिरोह कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है जोकि सोलन जिला से हाेते हुए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है। सोलन पुलिस के डिटैक्शन सेल और धर्मपुर थाना की एक 19 सदस्यीय संयुक्त टीम ने प्रोबेशनर अभिषेक कौंडल के नेतृत्व में कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में दबिश और वहां से इस तस्कर की निशानदेही पर करीब 36 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से व आनी से पकड़ी गई 37 किलोग्राम चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है। एसपी ने बताया नशे की ये खेप हिमाचल में पिछले कुछ वर्षों में पकड़ी बड़ी खेप में एक है। एसपी ने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह के खिलाफ हरियाणा के जिला झज्झर के बहादुरगढ़ सदर थाना में धारा 15 एनडीपीसी एक्ट में 100 किलोग्राम से ज्यादा चूरा-पोस्त तस्करी का मुकद्दमा दर्ज है।
एसपी ने बताया कि सोलन पुलिस ने पिछले 10 महीनों में ही नशा तस्करों के खिलाफ करीब 96 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 43 किलोग्राम से अधिक चरस, 6 किलोग्राम से अधिक अफीम, 700 ग्राम हैरोइन (चिट्टा), 27 किलोग्राम चूरा-पोस्त, 19 ग्राम एम्फ़ैटेमिन, करीब 12000 नशीली दवाइयां आदि जब्त की हैं। सोलन पुलिस वर्ष 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 100 से ज्यादा आरोपियों जिनमें चिट्टे/नशे के 86 बड़े सप्लायर जोकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं, उनको गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 25 से ज्यादा बड़े अंतर्राज्यीय नैटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हजारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति बंद हुई है। इसके अतिरिक्त सोलन पुलिस का युवाओं को नशे के खिलाफ सशक्त और सजग करने का “रुस्तम” अभियान लगातार जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here