HPU: एफवाईसीटीटीएम के लिए इस बार नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, जानिए किस आधार पर मिलेगा प्रवेश
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 05:36 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में चल रहे 5 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमैंट (एफवाईसीटीटीएम) में दाखिले के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा आयोजित न करने का निर्णय लिया गया है। सत्र 2024-25 के दौरान विश्वविद्यालय इस कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के स्थान पर मैरिट के आधार पर देगा। इस संबंध मेें अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार एफवाईसीटीटीएम में उम्मीदवारों को 10वीं व जमा दो कक्षा की अकादमिक मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन व काऊंसलिंग शैड्यूल फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसे बाद में अलग से जारी किया जाएगा।
बता दें कि बीते अप्रैल माह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रवेश परीक्षाओं के शैड्यूल में एफवाईसीटीटीएम की प्रवेश परीक्षा की तिथि 24 मई तय की थी, लेकिन अब यह प्रवेश परीक्षा नहीं होगी और कोर्स में इच्छुक उम्मीदवारों को अकादमिक मैरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अपडेट प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर नजर बनाए रखें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here