शिवरात्रि महोत्सव से पहले वर्दी को छोड़कर सिविल कपड़ों में घूमेंगी पुलिस की टीमें (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 12:56 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव से पहले पूरे शहर में रह रहे बाहरी लोगों की पुलिस वैरिफिकेशन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पुलिस की टीमें शहर के सभी घरों में जाकर इस कार्य को अंजाम देंगी। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। गुरदेव शर्मा के अनुसार इस बार शिवरात्रि महोत्सव को लेकर पुलिस का सिक्योरिटी प्लान फुलप्रूफ होगा। नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मिलकर शहर के सभी 13 वार्डों में पुलिस की टीमों को घर-घर भेजा जाएगा। जिस भी घर में बाहरी लोग किराएदार बनकर रह रहे होंगे, उनकी पुलिस वैरिफिकेशन करवाई जाएगी और उनका सारा रिकॉर्ड खंगाला जाएगा।
PunjabKesari

एसपी के अनुसार शिवरात्रि से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा और पुलिस के सैकड़ों जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे। यही नहीं जिला पुलिस के कुछ कर्मचारी सादे कपड़ों में पूरे शहर और मेला परिसर में घूमते हुए हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उसपर तुरंत प्रभाव से कार्रवाही की जाएगी। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी के अलावा शहर के सभी प्रवेशद्वारों पर नाके लगाए जाएंगे और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश पुलिस मुख्यालय से महोत्सव के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है और जैसे ही पुलिस बल मंडी पहुंचेगा तो उसे चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की है और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर पुलिस को इसकी सूचना देने की गुजारिश की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News